Sunday, July 10, 2011

kale chane ka kabab


काले चने का कबाब

बनाने का समान
१ कप  उबला काला  चना
१/४  कप बेसन
१ चम्मच  लहसुन  पिसा हुआ
१ चम्मच  अदरख  पिसा हुआ
२ हरी मिर्च बारीक कटी हुई
१ प्याज बारीक कटा हुआ
१/२ चम्मच लाल मिर्च पावडर
नमक स्वादानुसार  , तेल जरूरत के हिसाब से
४ लौंग १ छोटा टुकरा दाल चीनी
२ चम्मच  काली  मिर्च कुटी हुई
२ छोटा चम्मच अमचुर पावडर
२ पीस  ब्रेड के
बनाने  की विधि
उबला चना , बेसन  ,लहसुन और अदरक का पेस्ट , लौंग , दाल चीनी , ब्रेड भीगी हुई ,अमचुर पावडर  और नमक स्वादानुसार लेकर मिक्सी जार में डाल कर पीस ले ,
इसको किसी बर्तन में निकाल ले , ऊपर से इसमें कटा प्याज , कटी हरी मिर्च ,कुटी काली मिर्च डाल कर मिला ले .
इस पेस्ट से गोल  आकार के कबाब  की टिक्की बना ले
फ्राई पान में २ चम्मच आयल डाल कर धीमी आंच पर भूरा सेंक ले , कबाब चटनी के साथ खाने को तय्यार  है

No comments:

Post a Comment